मोदी के समर्थन में उतरे सिंघवी, कहा- देश को एक होकर PM का साथ देना चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद उन्होंने कहा कि मोदी ने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह की बातों को दोहराया है और इसको लेकर दृढ़ निश्चय की कमी दिखी कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद हटाए जाने के बाद गुरुवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने उनपर हमला किया है लेकिन कांग्रेस के ही अभिषेक सिंघवी ने सरकार का समर्थन किया है। मोदी के संबोधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का भारत के साथ विलय स्वैच्छिक था और सभी राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन किया था।
#PM #Modi speech meant rightly mainly 4 #JK inhabitants; once parl has passed wht it has, country must remain united behind it; despite diff views (eg I found it legally flawed) but decision must b supported as a nation; hope confidence & faith must be imparted to all in #JK+ #L
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) August 8, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद उन्होंने कहा कि मोदी ने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह की बातों को दोहराया है और इसको लेकर दृढ़ निश्चय की कमी दिखी कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा। वहीं, उनके सहयोगी अभिषेक सिंघवी ने कहा कि देश को एक होकर प्रधानमंत्री का समर्थन करना चाहिए और उम्मीद जताई कि जम्मू कश्मीर में सभी लोगों को विश्वास में लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 ने J&K को दिया आतंकवाद और भ्रष्टाचार, मोदी बोले- अब नए युग की होगी शुरुआत
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का भाषण मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर के निवासियों के लिए था। एक बार जब संसद ने कुछ पारित कर दिया तो देश को इसके पीछे एकजुट होकर खड़े रहना चाहिए। मतभेद के बावजूद इस फैसले का एक राष्ट्र के तौर पर समर्थन करना चाहिए।
अन्य न्यूज़