Sikkim Police ने लापता पूर्व मंत्री की तलाश के लिए एसआईटी गठित की

Police
ANI

स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। वयोवृद्ध नेता पौडयाल सिक्किम विधानसभा के उपाध्यक्ष और 1970 के दशक में मंत्री भी रहे।उन्होंने सिक्किम कांग्रेस (क्रांतिकारी) और द राइजिंग सन पार्टियों का नेतृत्व किया।

सिक्किम पुलिस ने सात जुलाई को लापता हुए पूर्व मंत्री राम चंद्र पौडयाल (80) की तलाश के लिए बुधवार को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रविवार की सुबह घर से निकलने के बाद से पूर्व नेता लापता बताए जा रहे हैं। उन्होंने उस दिन अपने परिवार से कहा था कि वह दोपहर तक लौट आएंगे। जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के.जी. भूटिया ने कहा, पाक्योंग जिले के छोटा सिंगताम निवासी राम चंद्र पौडयाल के लापता होने के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि पाकयोंग पुलिस थाने से एक पुलिस दल पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में उनकी तलाश के लिए भेजा गया है। लापता पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्यों ने उनका पता लगाने के लिए सभी रिश्तेदारों और मित्रों से संपर्क किया, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। वयोवृद्ध नेता पौडयाल सिक्किम विधानसभा के उपाध्यक्ष और 1970 के दशक में मंत्री भी रहे।उन्होंने सिक्किम कांग्रेस (क्रांतिकारी) और द राइजिंग सन पार्टियों का नेतृत्व किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़