सिद्धू मूसेवाला का उनके पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार, विदाई देने गांव में उमड़ा जनसैलाब
गायक के युवा प्रशंसकों की सुबह से ही घर के बाहर भीड़ लगी थी, जो उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां पहुंचे हैं। कई लोगों ने गायक के समर्थन में नारेबाजी भी की। इससे पहले पुलिस ने मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में पांच संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मानसा ज़िले के मूसा में किया गया। 29 मई को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला को अंतिम विदाई देने मूसा गांव में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। सिद्धू मूसेवाला की मौत ने उनके करीबियों और फैंस को बड़ा झटका है। मूसेवाला के माता-पिता पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। आज ही मनसा सरकारी अस्पताल के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा आठ बजे मूसेवाला का शव उनके पिता और उनके भाई को सौंपा था। इस दौरान गायक के कुछ रिश्तेदार भी अस्पताल में मौजूद थे। अस्पताल से सिद्धू के शव को उनके सबसे फेवरेट एचएमटी 5911 ट्रैक्टर के जरिए घर लाया गया था।
इसे भी पढ़ें: 'सिद्धू मूसेवाला की हत्या की हो CBI या NIA जांच', शक्तिसिंह गोहिल ने पूछा- किस आधार पर हटाई गई सुरक्षा ?
गायक के युवा प्रशंसकों की सुबह से ही घर के बाहर भीड़ लगी थी, जो उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां पहुंचे हैं। कई लोगों ने गायक के समर्थन में नारेबाजी भी की। इससे पहले पुलिस ने मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में पांच संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा कम किए जाने के एक दिन बाद ही उनकी हत्या कर दी गई। कनाडा के मशहूर रैपर-गायक ड्रेक के साथ ही अनिल कपूर, संजय दत्त, रणवीर सिंह जैसी कई भारतीय फिल्मी हस्तियों ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी थी। अभिनेता अजय देवगन, विक्की कौशल, दिलजीत दोसांझ और संगीतकार सलीम मर्चेंट जैसे भारतीय कलाकारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
इसे भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में देहरादून से 6 संदिग्ध को पकड़ा गया, होगी पूछताछ
शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता था, उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा शनिवार को पंजाब पुलिस ने वापस ले ली थी। मूसेवाला ने हाल ही में मानसा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह आम आदमी पार्टी (आप) के विजय सिंगला से हार गए थे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की है।
Punjab | Last rites of Punjabi singer and Congress leader Sidhu Moose Wala performed at his native village Moosa in Mansa district.
— ANI (@ANI) May 31, 2022
He was shot dead on May 29th. pic.twitter.com/g7w5sns1C7
अन्य न्यूज़