आशीष मिश्रा की पेशी के बाद सिद्धू ने खत्म किया अनशन, बोले- सत्य की हमेशा होती है जीत
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने आखिरकार पेश हो गए। दरअसल, पुलिस ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे पेश होने को कहा था लेकिन तबीयत का हवाला देते हुए आशीष पेश नहीं हुए।
नयी दिल्ली। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने आशीष मिश्रा की पेशी के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है। उन्होंने कहा कि सत्य की लड़ाई में आज किसानों की जीत हुई है। सत्यमेव जयते।
इसे भी पढ़ें: लखीमपुर में भूख हड़ताल पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी तक जारी रहेगा अनशन
Punjab Congress Chief Navjot Singh Sidhu ends hunger protest, after the son of MoS Home Ajay Mishra Teni, Ashish Mishra appears before Crime Branch in Lakhimpur Kheri deaths case
— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2021
इससे पहले शुक्रवार को सिद्धू ने हिंसा में मारे गए लवप्रीत सिंह के परिजनों को सांत्वना देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि बहुत हुआ, आज अगर आप किसान आंदोलन को देखेंगे तो विश्वास उठ गया है इस सिस्टम (व्यवस्था) पर से। किसान भाइयों का भी विश्वास उठ गया है। मैंने तब भी मांग की थी क्योंकि एफआईआर में नाम है और चश्मदीद गवाह है, मंत्री जी के बेटे को जांच का सामना करना चाहिए नहीं तो गिरफ्तार होना चाहिए। पुलिस अगर चाहे तो बाल की खाल निकाल सकती है।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नहीं बन पाने पर सिद्धू बौखलाए, बोले- साल 2022 में चन्नी कांग्रेस को डुबो देगा
क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ आशीष मिश्रा
दरअसल, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने आखिरकार पेश हो गए। दरअसल, पुलिस ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे पेश होने को कहा था लेकिन तबीयत का हवाला देते हुए आशीष पेश नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने दोबारा नोटिस जारी किया।
अन्य न्यूज़