CM अमरिंदर के साथ जारी खींचतान के बीच बदला गया सिद्धू का विभाग
नवजोत सिंह सिद्धू का मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ टकराव चल रहा था। लोकसभा चुनावों के बाद राज्य कैबिनेट की पहली बैठक के बाद प्रभार में फेरबदल किया गया है।
चंडीगढ़। कैबिनेट फेरबदल में पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से बृहस्पतिवार को स्थानीय शासन विभाग ले लिया गया और उन्हें बिजली तथा नयी एवं नवीकरणीय ऊर्जा का प्रभार दिया गया है। सिद्धू का मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ टकराव चल रहा था। लोकसभा चुनावों के बाद राज्य कैबिनेट की पहली बैठक के बाद प्रभार में फेरबदल किया गया है। सिंह ने बृहस्पतिवार शाम अपने अधिकतर मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया है।
इसे भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक से किनारा करने के बाद बोले सिद्धू, मुझे हल्के में नहीं लिया जा सकता
आधिकारिक बयान के मुताबिक, सिद्धू से पर्यटन और संस्कृति मामलों का प्रभार भी ले लिया गया है। चार मंत्रियों को छोड़कर बदलाव के तौर पर अन्य सभी मंत्रियों के प्रभारों में कुछ फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सरकार के कामकाज में और सुधार होगा तथा पारदर्शिता और कुशलता आएगी।
Punjab: Navjot Singh Sidhu gets Power and New & Renewable Energy Sources, in Cabinet reshuffle in Punjab. Barring four ministers, there are some changes in the portfolios of all the state ministers. pic.twitter.com/zZqqiXpnWi
— ANI (@ANI) June 6, 2019
अन्य न्यूज़