सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री मोदी के आतंकवादियों को पकड़ने और दंडित करने संबंधी प्रण का उड़ाया मखौल

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ। उन्होंने कहा,‘‘ मेरे आस-पास बहुत सारे लोग थे और मुझे ठीक से कुछ समझ नहीं आया।’’
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान पर कटाक्ष किया कि भारत पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा।
सिद्धरमैया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भी ऐसा ही बयान दिया था। इस हमले में 40 से अधिक सैनिक मारे गए थे। सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘2019 में भी उन्होंने यही बयान दिया था उसके बाद भी ऐसा हुआ। पुलवामा आतंकी हमले के बाद उन्होंने क्या कहा था? उस बयान के बाद पहलगाम में आतंकवादियों ने 27 लोगों की हत्या कर दी थी। तब उन्होंने कहा था कि वह आतंकवाद का सफाया कर देंगे। क्या हुआ?’’
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ। उन्होंने कहा,‘‘ मेरे आस-पास बहुत सारे लोग थे और मुझे ठीक से कुछ समझ नहीं आया।’’ सिद्धरमैया ने आरोप लगाया, यह केंद्रीय खुफिया (तंत्र की) विफलता है।
अन्य न्यूज़