Rajasthan । श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष Bhanwar Singh Saladiya को समूह के सदस्य ने गोली मारकर किया घायल

Bhanwar Singh Saladiya
प्रतिरूप फोटो
Instagram: @bhanwar_singh_saladiya

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भुवन भूषण यादव ने संवाददाताओं को बताया कि अगले महीने उदयपुर में होने वाली रैली के पोस्टर जारी करने के लिए बी एन कॉलेज में श्री राजपूत करणी सेना की एक बैठक हो रही थी। बैठक के दौरान, पुराने विवाद को लेकर दिग्विजय सिंह ने समूह के अध्यक्ष सलाडिया पर गोली चलाई।

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में श्री राजपूत करणी सेना के प्रमुख भंवर सिंह सलाडिया को एक पुराने विवाद को लेकर संगठनात्मक बैठक के दौरान रविवार को दक्षिणपंथी समूह के पूर्व जिला अध्यक्ष ने गोली मार कर घायल कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समूह की उदयपुर जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिग्विजय सिंह को बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई की तथा बाद में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सलाडिया को गीतांजलि अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand । घोड़े-खच्चरों से क्रूरता करने वाले संचालकों को काली सूची में डालने का उच्च न्यायालय ने दिया आदेश

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भुवन भूषण यादव ने संवाददाताओं को बताया कि अगले महीने उदयपुर में होने वाली रैली के पोस्टर जारी करने के लिए बी एन कॉलेज में श्री राजपूत करणी सेना की एक बैठक हो रही थी। बैठक के दौरान, पुराने विवाद को लेकर दिग्विजय सिंह ने समूह के अध्यक्ष सलाडिया पर गोली चलाई। यादव ने बताया कि सिंह को हाल में समूह के पदाधिकारी पद से हटा दिया गया था, शायद इसी वजह से उसने हमला किया होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़