J&K के शोपियां में सुरक्षाबलों पर आतंकवादी हमला, मुठभेड़ में एक नागरिक की हुई मौत
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी पास के जंगलों में घुसने में कामयाब रहे। अभी उनकी तलाश जारी है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों का एक जवान भी जख्मी हो गया है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इस दौरान मुठभेड़ में एक नागरिक की मौत हो गई। आतंकवादियों ने शोपियां के तुर्कवागाम में सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम पर गोलीबारी की। जिसका संयुक्त टीम ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान गोलीबारी में एक नागरिक जख्मी हो गया। जिसे तत्काल प्रभाव से अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: कश्मीरी पंडित की हत्या के संबंध में अब्दुल्ला आवास पर हुई गुपकर गठबंधन की बैठक
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी पास के जंगलों में घुसने में कामयाब रहे। अभी उनकी तलाश जारी है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों का एक जवान भी जख्मी हो गया है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सेना के एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली
कश्मीरी पंडित पर दागी थी गोलियां
इससे पहले आतंकवादियों ने बडगाम जिले में तहसील कार्यालय के भीतर घुसकर कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट पर गोलियां दागी थी। जिसकी मौत हो गई। जिसको लेकर जम्मू से लेकर कश्मीर तक में विरोध प्रदर्शन हुए। हालांकि सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित की हत्या का बदला 24 घंटे के भीतर ले लिया। सुरक्षाबलों ने हत्या में शामिल दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।
Terrorists after a brief chance encounter managed to slip into nearby orchards. Searches still going on. A case has been registered and investigated taken up: IGP Kashmir Vijay Kumar
— ANI (@ANI) May 15, 2022
अन्य न्यूज़