मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने लखनऊ जाएंगे शिवराज सिंह चौहान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 16 2020 3:30PM
लखनऊ से प्राप्त खबरों के मुताबिक टंडन (85) को वहां चिकित्सा विशेषज्ञों के एक दल की निगरानी में रखा गया है। टंडन को सांस लेने में तकलीफ और अन्य परेशानी को लेकर 11 जून की सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने मंगलवार को लखनऊ जायेंगे। टंडन अस्वस्थ हैं तथा लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि चौहान राज्यपाल टंडन से मिलने तथा उनकी कुशलक्षेम जानने के लिये शीघ्र ही लखनऊ रवाना हो रहे हैं।
लखनऊ से प्राप्त खबरों के मुताबिक टंडन (85) को वहां चिकित्सा विशेषज्ञों के एक दल की निगरानी में रखा गया है। टंडन को सांस लेने में तकलीफ और अन्य परेशानी को लेकर 11 जून की सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।हमारे राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं, उनसे मिलने लखनऊ जा रहा हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़