शिवराज सरकार ने घटाई मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि, कमलनाथ सरकार ने बढाकर की थी 51 हजार
कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आते ही आपने वचन पत्र के अनुसार कन्यादान योजना की राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी थी। कमलनाथ सरकार के इस फैसले को बदलते हुए शिवराज सरकार ने अपनी पूर्व सरकार की भांति 28 हजार रूपए ही देने की बात कही है।
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के फैसलों को बदलना शुरू कर दिया है। जिसके तहत अब राज्य में लड़कियों के विवाह पर कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली राशि में बदलाव किया गया है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आते ही आपने वचन पत्र के अनुसार कन्यादान योजना की राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी थी। कमलनाथ सरकार के इस फैसले को बदलते हुए शिवराज सरकार ने अपनी पूर्व सरकार की भांति 28 हजार रूपए ही देने की बात कही है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने योजना की राशि कम किए जाने को लेकर कहा है कि योजना में पिछली शिवराज सरकार के समय तय की राशि दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने शिवराज सरकार को बताया अंधी, लूली, लंगड़ी सरकार
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए वचन पत्र के अनुसार सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजनांतर्गत मिलने वाली राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दी गई थी। लेकिन अब शिवराज सरकार ने सत्ता में आते ही इस फैसले को पलट दिया है, जिसके बाद अब 28 हजार की राशि ही दी जाएगी। इस राशि में से सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के लिए अधिकृत निकायों को 3 हजार रुपए (प्रति कन्या के मान से), सामग्री की कीमत 5 हजार और शेष राशि 20 हजार रुपए कन्या के बचत बैंक खाते में जमा कराई जाती है।
अन्य न्यूज़