पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा सकती है शिवराज सरकार, पूर्व मंत्री ने जाहिर की आशंका

increase petrol and diesel prices
दिनेश शुक्ल । Nov 5 2020 5:46PM

उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे आर्थिक संकट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शिवराज सरकार उप चुनाव के नतीजे आने से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम बढा सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले कई महिनों से सरकार के कई विभागों में कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है।

भोपाल। आने वाले दिनों में भाजपा की शिवराज सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाकर दामों में इजाफा कर प्रदेशवासियों पर मंहगाई का चाबुक चलाना चाहती है। यह आशंका व्यक्त कि है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री तथा वर्तमान मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि दलगत राजनीति से उठकर यह सोचना चाहिए कि पहले से ही मंहगाई की मार झेल रहे प्रदेश के लोगों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर खजाना भरना क्या उचित है। उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे आर्थिक संकट पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शिवराज सरकार उप चुनाव के नतीजे आने से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम बढा सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले कई महिनों से सरकार के कई विभागों में कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। नगरीय निकायों और शिक्षा विभाग में कर्मचारियों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिला है।   

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का फैसला स्कूल ट्यूशन फीस के अतिरिक्त नहीं ले सकते कोई फीस

जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में ढेड लाख से अधिक पद खाली है, बैकलॉक के पद खाली पड़े हुये है। जिस पर राज्य सरकार को बेरोजगारों को भर्ती करना है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं राजनैतिक भावना से ऊपर उठकर यह बता कहना चाहता हूँ कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का एक विजन था। कमलनाथ जी ने प्रत्येक जिले और ब्लाक में फूड प्रोसेंसिंग की यूनिट लगाने की परिकल्पना की थी। उद्योग बढाने का उनका विजन था जिससे राज्य के हर नौजवान को रोजगार मिले और यह कोशिश थी कि उस बेरोजगार को उसके ही जिले और ब्लाक में रोजगार मिले। लेकिन जो हुआ वह सभी को पता है लेकिन जनता फिर मौका देगी हम उस सपने को साकार करेगें। जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज जी हमारे सबके मुख्यमंत्री है, शिवराज जी की सरकार आर्थिक संकट से जूझने में सही दिशा में काम करें यह मैं चाहता हूँ ताकि प्रदेश पर बढ़ रहे आर्थिक बोझ को कम किया जा सके और प्रदेश एक समृद्ध प्रदेश स्वर्णिम प्रदेश बन सके।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़