शिवराज सरकार श्वेत पत्र जारी कर प्रदेश की सही आर्थिक के बारे में दे लोगों को जानकारी- जीतू पटवारी

Jitu Patwari
दिनेश शुक्ल । Mar 18 2021 10:10PM

जीतू पटवारी ने कहा कि क्या यही कानून का असली चेहरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा कार्यालय में दो लड़कियों के साथ यौन शोषण की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है तो क्या यही भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा है।

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारीअध्यक्ष, मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोनासंक्रमण और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए। पूर्वमंत्री जीतू पटवारी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि विधानसभा में एक सवाल के जबाब में भाजपा की शिवराज सरकार ने सदन में यह स्वीकारा कि कोरोना काल के दौरान 775 करोड़ रूपए खर्च किए जिसमें शिवराज सरकार के करोड़ों का काढ़ा भी पिला दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेस में मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बचाओ को लेकर राज्य सरकार को फेल बताया है। जीतू पटवारी ने कहा कि विज्ञापन वाले मुख्यमंत्री और सरकार कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है। जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज जी ट्वीट कर कोरोना संक्रमणके अलग आंकड़े देते है और स्वास्थ्य विभाग आंकड़े पेश कर रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: पन्ना में तीन दिन चली हीरों की नीलामी, एक करोड़ 54 हजार में बिके 142 नग हीरे

पूर्व मंत्री ने कहा कि वह लोगों से अपील करते है कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और इसको लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार और प्रशासन को सहयोग देगी। लेकिन सरकार द्वारा लगाया गया नाइट कर्फ्यू पर सबको संशय है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार नाइट कर्फ्यू लगा रही है, तो दूसरी तरफ शराब की दुकाने साढ़े दस बजे तक चालू रहेगी। जीतू पटवारी ने राज्य सरकार से प्रश्न किया कि क्या शराब लेकर आना कर्फ्यू का पास है। उन्होंने राज्य सरकार पर कोरोना के नाम पर भ्रष्ट्राचार करने का भी आरोप लगाया। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राज्य की शिवराज सरकार से माँग करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण जरूर हो रहा है लेकिन जिस तरह प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे है, उसको देखते हुए सरकार को फिर से कोविड सेंटर चालू करना चाहिए साथ ही कोरोना जाँच भी बढाई जानी चाहिए। ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों का बचाव हो सके और लोगों की आर्थिक स्थिति पर पड़ने वाले प्रभाव को रोका जा सके।

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने की मध्य प्रदेश के कोविड टीकाकरण अभियान की सराहना

जीतू पटवारी ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले से लगे जिले में करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या राज्य सरकार की कानून व्यवस्था का असली चेहरा उजागर करता है। उन्होंने कहा कि छतरपुर में कांग्रेस नेता की हत्या हो या फिर मंदसौर में भाजपा नेता की हत्या प्रदेश में इस तरह की राजनैतिक हत्याओं की परंपरा नहीं रही है, यह सामाजिक सरोकार की बात नहीं है। प्रदेश में बढ़ते अपराधों को देखा जाए तो देश में मध्य प्रदेश अपराधों के मामले में नम्बर वन बना हुआ है। पहलेअपराधों के मामले में दूसरे प्रदेशों का नाम लिया जाता था, लेकिन अब मध्य प्रदेश अपराधियों का गढ़ बन गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा विधायकों द्वार पूछे गए प्रश्नों के जबाब में जो उत्तर सरकार ने दिए है वह चौकाने वाले है और प्रदेश में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शा रहे है और स्थिति डराने वाली है। जबकि प्रदेश के गृहमंत्री हर रोज राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस को कोसने के अलावा कानून व्यवस्था को लेकर कोई बयान नहीं देते है क्या उन्हें यह शोभा देता है।

 

इसे भी पढ़ें: दमोह विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुई मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक

महिला अपराध में मध्य प्रदेश की स्थिति नम्बर वन पर है पिछले 11 माह में 49,600 महिलाओं के साथ विभिन्न अपराध हुए, जबकि 4800 महिलाओं और लड़कियों के साथ दुष्कृत्य के मामले सामने आए है। आंकड़े बताते है कि प्रदेश से 30 हजार महिलाओं का अपहरण हुआ, जिसमें से 9 हजार महिलाओं को छुड़ाने की बात खुद राज्य सरकार कर रही है। जीतू पटवारी ने कहा कि क्या यही कानून का असली चेहरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा कार्यालय में दो लड़कियों के साथ यौन शोषण की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है तो क्या यही भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा है।

 

इसे भी पढ़ें: आकाशवाणी प्रसारण केंद्र में चोरी, 13 घंटे बंद रहा प्रसारण

इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज जी समृद्ध मध्य प्रदेश की बात करते है। जबकि प्रदेश पर 2 सौ 56 करोड़ का कर्ज है सरकार ने विधानसभा में 76 हजार करोड़ के घाटे का बजट पेश किया है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति क्या है। उन्होंने कहा कि 2 सौ 56 करोड़ के कर्ज का हर घंटे 2 करोड़ ब्याज, हर दिन 60 करोड़, हर माह 18 करोड़ और सालना 25 हजार करोड़ से अधिक ब्याज देना पड़ रहा है। फिर भी शिवराज जी कहते है कि प्रदेश का खजाना भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्रेसवार्ता में मौजूद सभी लोगों पर 3500 रूपए का कर्ज है। शिवराज सरकार तो अब प्रदेश की सम्पत्तियाँ भी बेंचने लगी है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय घटती जा रही है, किसानों की आय कम हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 16 सालों में भाजपा की प्रदेश सरकार ने आर्थिक हालात खराब कर दिए है। कर्ज लेकर सरकार चल रही है।

 

इसे भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन की हुई मौत

जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार को राज्य की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ताकि लोगों को प्रदेश की सही आर्थिक स्थिति पता चल सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्थिक स्थिति के साथ ही कानून व्यवस्था तो चरमराई हुई है और सरकार माफिया के खिलाफ अभियान चलाने की बात कहती है। आखिर सरकार किस माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि असली माफिया तो सरकार की गोद में बैठे हुए है, जिन पर कार्यवाही करने में शिवराज सरकार डरती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में बेरोजगार युवा परेशान है, कर्मचारी परेशान है, महिलाओं के साथ अपराध घटित हो रहे है और प्रदेश सरकार कोरोना के नाम पर भ्रष्ट्राचार करने में लगी हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़