शिवसेना (यूबीटी) 31 अगस्त व एक सितंबर को प्रस्तावित विपक्ष की तीसरी बैठक की मेजबानी करेगी

Uddhav Thackeray
Creative Common

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी सुभाष देसाई एवं राउत, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री- पृथ्वीराज चव्हाण एवं अशोक चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल प्रमुख बालासाहब थोराट,विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले शामिल थे। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) 26 दलों का विपक्षी गठबंधन है जिसे भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मुकाबला करने के लिए हाल ही में बनाया गया है।

शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी यहां विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की 31 अगस्त और एक सितंबर को प्रस्तावित तीसरी बैठक की मेजबानी करेगी। इस सिलसिले में शनिवार को यहां महा विकास आघाडी (एमवीए) की बैठक के बाद राउत ने संवाददाताओं से कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकर यहां बैठक में शामिल हो रहे पांच मुख्यमंत्रियों समेत विपक्षी नेताओं को 31 अगस्त को भोज देंगे। उन्होंने बताया कि मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र स्थित ग्रांड हयात होटल में 31 अगस्त की शाम को बैठक होगी, जबकि अगले दिन सुबह 10 बजे से ही बैठक शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन होगा।

राउत ने कहा कि एमवीए नेता बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंच रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विभिन्न विपक्षी नेताओं की सुरक्षा और अन्य सहयोग के वास्ते राज्य सरकार से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आज बैठक में शामिल हुए एमवीए नेताओं ने यह सुनिश्चित करने का निश्चय किया कि पटना और बेंगलुरु की तरह ही यहां ‘इंडिया’ की बैठक सफल रहे। हमने इस दो-दिवसीय बैठक की तैयारियों के लिए हरेक नेता को उनकी जिम्मेदारी सौंपी है।’’ शनिवार की बैठक में हिस्सा लेने वाले विपक्षी नेताओं में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार, उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी सुभाष देसाई एवं राउत, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री- पृथ्वीराज चव्हाण एवं अशोक चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल प्रमुख बालासाहब थोराट,विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले शामिल थे। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) 26 दलों का विपक्षी गठबंधन है जिसे भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मुकाबला करने के लिए हाल ही में बनाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़