भाजपा को औरंगाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार उतारने की अनुमति दे शिवसेना : केंद्रीय मंत्री भागवत कराड

Bhagwat Karad
ANI

केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने शुक्रवार को कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को भारतीय जनता पार्टी को औरंगाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार उतारने देना चाहिए क्योंकिविभाजन ने पार्टी (शिवसेना) को कमजोर कर दिया है।

औरंगाबाद। केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने शुक्रवार को कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को भारतीय जनता पार्टी को औरंगाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार उतारने देना चाहिए क्योंकि विभाजन ने पार्टी (शिवसेना) को कमजोर कर दिया है। अविभाजित शिवसेना के चंद्रकांत खैरे चार बार औरंगाबाद से विजयी हुए थे, लेकिन 2019 के आम चुनाव में वह ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के इम्तियाज जलील से हार गए।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने ओडिशा के पहले प्राकृतिक गैस आधारित शवदाह गृह का उद्धाटन किया

कराड ने संवाददाताओं से कहा, “ग्रामीण इलाका हो या शहरी, हर कोई चाहता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा औरंगाबाद से उम्मीदवार उतारे। भाजपा के बूथ प्रमुख जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।” उन्होंने दावा किया, “ विभाजन ने शिवसेना को कमजोर कर दिया है। अब यह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे (पिछले साल जून में विभाजन के बाद) के तहत दो समूहों में विभाजित हो गई है।” यह पूछे जाने पर कि क्या वह औरंगाबाद लोकसभा सीट के लिए दावेदार हैं, कराड ने कहा,“मैं इच्छुक हूं”।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़