बैठक से पहले शिवसेना की ललकार, बीजेपी के पास 145 का नंबर है तो बना ले सरकार
शिवसेना के विधायकों की बैठक है। बैठक से पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर बीजेपी के पास 145 का नंबर है तो सरकार बना ले।
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन का पेंच फंसा है। चुनाव परिणाम घोषित होने के एक हफ्ते बाद भी बहुमत वाली बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर रार कायम है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि बीजेपी शिवसेना को 13-26 फॉर्मूले का प्रस्ताव देने वाली है। यानी नई सरकार में बीजेपी के 26 मंत्री और शिवसेना के 13 मंत्री होंगे। महाराष्ट्र बीजेपी नेता सुधीर )ने बीजेपी के 13-26 फॉर्मूले के प्रस्ताव पर कहा है, 'हम अभी भी इन सभी चीजों पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि शिवसेना 13 से अधिक की हकदार है। वहीं आज शिवसेना के विधायकों की बैठक है। बैठक से पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर बीजेपी के पास 145 का नंबर है तो सरकार बना ले। वहीं संजय राउत ने मुनगंटीवार पर ही सवाल उठाते हुए पूछा कि 'क्या मुनगंटीवार मंत्री बन रहे हैं? मेरे हिसाब से जो जो प्रमुख नेता हैं या तो हार गए हैं या उनको सत्ता से दूर रखने की साजिश चल रही है।
इसे भी पढ़ें: शिवसेना का रुख नरम पड़ा, फडणवीस ने कहा दोनों पार्टियां मिलकर जल्द बनाएंगी सरकार
अन्य न्यूज़