शिवसेना मंत्री ने अजित पवार के मंत्रालय को लेकर कर दी विवादित टिप्पणी, छगन भुजबल बोले- भगवान सद्बुद्धि दे

Chhagan Bhujbal
ANI
अभिनय आकाश । Sep 7 2024 2:22PM

छगन भुजबल ने कहा कि हमें यह दिखाना है कि हम सब महायुति में एक हैं और हम इस चुनाव में एकजुट होकर लोगों के सामने जा रहे हैं। महायुति सरकार ने लोगों को अच्छे कार्यक्रम और योजनाएं दी हैं। अच्छा माहौल बन रहा है। कोई भी इसे खराब करने की कोशिश न करे।

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता गुलाबराव रघुनाथ पाटिल द्वारा अजित पवार के नेतृत्व वाले राज्य वित्त मंत्रालय पर दिए गए बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि दादा (अजित पवार) 10 बार वित्त मंत्री रह चुके हैं और वित्त विभाग संभाल चुके हैं। मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन सभी को सद्बुद्धि दें जो हमारे मित्र, नेता और महायुति के कार्यकर्ता हैं ताकि हम आपस में कोई बयानबाजी न करें। 

इसे भी पढ़ें: कोई समझौता नहीं, चुनाव से पहले अजित पवार का सेकुलर विचारधारा वाला बयान, बढ़ा देगा महाराष्ट्र का सियासी तापमान?

छगन भुजबल ने कहा कि हमें यह दिखाना है कि हम सब महायुति में एक हैं और हम इस चुनाव में एकजुट होकर लोगों के सामने जा रहे हैं। महायुति सरकार ने लोगों को अच्छे कार्यक्रम और योजनाएं दी हैं। अच्छा माहौल बन रहा है। कोई भी इसे खराब करने की कोशिश न करे।

इसे भी पढ़ें: 'महायुति गठबंधन' के नियंत्रण वाले भिवंडी में Mahavikas Aghadi को दिखी उम्मीद की किरण, विधानसभा चुनाव में भुनाना जरूरी

शिवसेना मंत्री गुलाबराव पाटिल ने वित्त मंत्रालय को शिंदे सरकार में सबसे बेकार मंत्रालय तक कह दिया, जिस पर अजीत पवार के नेतृत्व वाले समूह ने फटकार लगाई। महाराष्ट्र के जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा कि वित्त मंत्रालय सबसे नालायक (बेकार) मंत्रालय है। कई बार, मंत्रालय को भेजी गई हमारी फाइलें दोबारा देखी जाती हैं। मुझे अपने लोगों को फाइलों के साथ भेजना पड़ता है। अजित पवार की पार्टी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले पाटिल शिंदे खेमे के दूसरे नेता हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़