आदित्य की बजाए शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को किया आगे, चुने गए विधायक दल का नेता

shiv-sena-leads-eknath-shinde-instead-of-aditya-leader-of-elected-legislature-party
अभिनय आकाश । Oct 31 2019 1:40PM

शिवसेना के सभी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना। बता दें शिंदे दोबारा शिवसेना विधायक दल का नेता चुने गए हैं। 2014 में भी शिवसेना विधायकों ने उनके नाम पर ही मुहर लगाई थी।

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही खींचतान लगातार जारी है। इस बीच शिवसेना की विधायक दल की बैठ हुई। तमाम कयासों को धता बताते हुए शिवसेना के सभी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना। बता दें शिंदे दोबारा शिवसेना विधायक दल का नेता चुने गए हैं। 2014 में भी शिवसेना विधायकों ने उनके नाम पर ही मुहर लगाई थी। आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना के विधायक 3:30 बजे राज्यपाल से मुलाकात करने जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: बैठक से पहले शिवसेना की ललकार, बीजेपी के पास 145 का नंबर है तो बना ले सरकार

लेकिन पहली बार ठाकरे परिवार से चुनाव लड़कर वर्ली सीट से जीत दर्ज करने वाले आदित्य ठाकरे के नेता चुने जाने की खबर आ रही थी। लेकिन सीएम पद को लेकर बीजेपी के कड़े रवैये के बाद शिवसेना ने शिंदे को आगे कर सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश जारी रखना चाहती है। 

इसे भी पढ़ें: शिवसेना का रुख नरम पड़ा, फडणवीस ने कहा दोनों पार्टियां मिलकर जल्द बनाएंगी सरकार

बैठक से पहले शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री पद पर सख्ती दिखाते हुए शिवसेना संजय राउत ने कहा था कि हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटे हैं, बल्कि हमारे दोस्त (भाजपा) अपने वादे से मुकर गई है।

कौन हैं एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं और कोपरी-पचखापड़ी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। साल 2014 में शिवसेना ने उन्हें विधायक दल का नेता बनाया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़