शिमला: भारी बारिश के बाद एनएच-5 अवरुद्ध, मलबा हटाने का काम जारी

Shimla
ANI

फिरोज़पुर-शिपकी ला राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच बुधवार को यहां रामपुर बुशर तहसील के झाकरी में बाधित हो गया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शिमला। फिरोज़पुर-शिपकी ला राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच बुधवार को यहां रामपुर बुशर तहसील के झाकरी में बाधित हो गया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीवादी विचारक पी गोपीनाथन नायर के निधन पर शोक जताया

एनएचएआई के कार्यकारी अभियंता के.एल. सुमन ने बताया कि भारी बारिश के दौरान ब्रोनी नाले में पानी का बहाव बढ़ने से मलबा सड़कों पर आने लगा और राजमार्ग बाधित हो गया। देर रात करीब दो बजे से यहां यातायात अवरुद्ध हो गया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मलबा हटाकर राजमार्ग को यातायात के लिए साफ करने का प्रयास किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़