आंध्र प्रदेश: फार्मा कंपनी में जहरीली गैस के संपर्क में आने के कारण दो लोग अस्पताल में भर्ती

poisonous gas
ANI

एसपी ने बताया कि हानिकारक गैसों को हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ‘स्क्रबर’ उपकरण में रसायनों को स्थानांतरित करते समय गैस रिसाव हुआ। सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

अनकापल्ली जिले में जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी में स्थित एक निजी फार्मा कंपनी में संदिग्ध रूप से जहरीली गैस के संपर्क में आने के बाद दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से एक की हालत गंभीर है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अनकापल्ली जिले के पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने बताया कि यह घटना परवाड़ा स्थित कंपनी के उत्पादन ब्लॉक में सोमवार सुबह किसी रासायनिक अभिक्रिया के दौरान हुई।

सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘गैस के संपर्क में आने से दो सहायक बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दोनों का इलाज जारी है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जबकि दूसरा व्यक्ति खतरे से बाहर है।’’

दोनों कर्मियों का विशाखापत्तनम के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा है। एसपी ने बताया कि हानिकारक गैसों को हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ‘स्क्रबर’ उपकरण में रसायनों को स्थानांतरित करते समय गैस रिसाव हुआ। सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़