प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीवादी विचारक पी गोपीनाथन नायर के निधन पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधीवादी विचारक, स्वतंत्रता सेनानी और पद्म श्री से सम्मानित पी गोपीनाथन नायर के निधन पर शोक जताया और कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में योगदान तथा गांधीवादी सिद्धांतों में अटूट प्रतिबद्धता के लिए उन्हें याद किया जाएगा।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधीवादी विचारक, स्वतंत्रता सेनानी और पद्म श्री से सम्मानित पी गोपीनाथन नायर के निधन पर शोक जताया और कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में योगदान तथा गांधीवादी सिद्धांतों में अटूट प्रतिबद्धता के लिए उन्हें याद किया जाएगा। नायर का मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में आयु संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया। वह 100 वर्ष के थे।
इसे भी पढ़ें: अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार, नूपुर शर्मा का सिर काटने वाले को मकान देने की कही थी बात
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पी गोपीनाथन नायर को स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने और गांधीवादी सिद्धांतों में अटूट प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाएगा। उनके निधन से गहरा धक्का पहुंचा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं।’’ गांधीवादी विचारों और मूल्यों के लिए प्रसिद्ध नायर कई दशकों से केरल के सामाजिक-सांस्कृतिक परिदृश्य में मौजूदगी रखते थे। उन्हें ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन में भाग लेने के लिए जेल में भी डाला गया था।
अन्य न्यूज़