नंदीग्राम में ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट, SSKM अस्पताल में हो रहा इलाज, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जानबूझकर मेरे ऊपर गाड़ी चलाई गई है। मुझे चोटे आई हैं और अब मैं कोलकाता जा रही हूं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी हादसे का शिकार हो गईं हैं। बता दें कि ममता बनर्जी के पैर में चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के एसएसकेएम (SSKM) अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पहले से मौजूद थे। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी के सभी कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। वहीं, चुनाव आयोग ने इस हमले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
Election Commission of India has sought a detailed report on the incident in which West Bengal CM Mamata Banerjee claimed that she suffered an injury after she was pushed by few people https://t.co/jkG2VtV98W
— ANI (@ANI) March 10, 2021
ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं अपनी कार के बाहर खड़ी थी जिसका दरवाजा खुला था। मैं वहां मंदिर में प्रार्थना करने जा रही थी। कुछ लोग मेरी कार के पास आए और दरवाजे को धक्का दिया। कार का दरवाजा मेरे पैर में लग गया।’’ मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चोट लगने की वजह से उनके पैर में सूजन आ गयी और उन्हें बुखार जैसा लग रहा है।
इसे भी पढ़ें: ममता 'दीदी' ने क्यों छोड़ी भवानीपुर सीट ? कहीं वोट बैंक का तो नहीं है चक्कर
वहीं, एक समाचार चैनल के साथ बातचीत में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इसे नाटक बताया। उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता दीदी पर कोई हमला नहीं कर सकता है और अगर हुआ है तो इसकी जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।
#WATCH West Bengal CM Mamata Banerjee brought to SSKM Hospital, Kolkata pic.twitter.com/8KVoBOPkHj
— ANI (@ANI) March 10, 2021
अन्य न्यूज़