आलोचकों को शशि थरूर ने दिया जवाब, बोले- केवल पार्टी हितों के संदर्भ में बात नहीं कर सकते

Shashi Tharoor
ANI
अंकित सिंह । Feb 15 2025 6:49PM

शशि थरूर ने कहा कि अगर मैं हर समय प्रशंसा करता रहूं तो कोई भी मुझे गंभीरता से नहीं लेगा। अगर मैं हर समय आलोचना करता रहूं तो कोई भी मुझे गंभीरता से नहीं लेगा। लोकतंत्र में कुछ देना और लेना होता है।

कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा और केरल की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार की प्रशंसा को लेकर हो रही आलोचना का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं 16 साल से राजनीति में हूं। मेरा दृष्टिकोण यह रहा है कि जब सरकार में कोई, चाहे वह हमारी सरकार हो या किसी अन्य पार्टी की सरकार हो, सही काम करता है या कुछ अच्छा करता है, तो उसे स्वीकार करना चाहिए और उसकी प्रशंसा करनी चाहिए, और जब वह कुछ बुरा करता है, तो उसकी आलोचना करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पटना में अचानक CM Nitish से मिले जयंत चौधरी, NDA को लेकर कही बड़ी बात, लालू पर भी किया पलटवार

शशि थरूर ने कहा कि अगर मैं हर समय प्रशंसा करता रहूं तो कोई भी मुझे गंभीरता से नहीं लेगा। अगर मैं हर समय आलोचना करता रहूं तो कोई भी मुझे गंभीरता से नहीं लेगा। लोकतंत्र में कुछ देना और लेना होता है। कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि हालांकि भारतीय लोगों के पक्ष में नतीजे आए हैं, लेकिन पीएम मोदी की वाशिंगटन यात्रा के बारे में कुछ सवाल अभी भी बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन अवैध अप्रवासियों को भारत वापस लाने के तरीके का सवाल क्यों नहीं उठाया गया?

उन्होंने सवाल किया कि क्या पीएम मोदी ने इसे बंद दरवाजे के पीछे उठाया? मैं इस तथ्य का स्वागत करता हूं कि अब व्यापार और टैरिफ पर अगले 9 महीनों के लिए बातचीत करने पर सहमति बनी है। यह वाशिंगटन द्वारा जल्दबाजी और एकतरफा तरीके से हम पर कुछ टैरिफ लगाने से कहीं बेहतर है, जिससे हमारे निर्यात को नुकसान हो सकता था। कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि कुछ अच्छा हासिल हुआ है और एक भारतीय के तौर पर मैं इसकी सराहना करता हूं। हम हमेशा केवल पार्टी हितों के संदर्भ में बात नहीं कर सकते।"

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से लौटे PM मोदी को एयरपोर्ट पर कोई रिसीव करने तक नहीं आया, चेहेर पर दिखा गंभीर भाव, ट्रंप का रवैया है वजह?

इससे पहले शुक्रवार को थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि बैठक के दौरान बड़ी चिंताओं का समाधान किया गया। थरूर ने कहा कि दोनों नेताओं द्वारा संबोधित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन से पता चलता है कि बातचीत अच्छी रही। उन्होंने कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प जैसे व्यक्ति को सुनना, जिनके रक्षा सचिव ने कल (गुरुवार) उन्हें दुनिया का सबसे महान वार्ताकार कहा, यह घोषणा करते हुए कि भारतीय प्रधान मंत्री उनसे बेहतर वार्ताकार थे, ऐसा लगता है कि मोदी बैंक में कुछ डाल सकते हैं, यह बहुत अच्छा लगता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़