नागरिकता विवाद पर बोले शरद यादव, कहा- भाजपा ने राजनीति को तुच्छ बना दिया
जब राजग को भरोसा हो गया है कि वह सरकार नहीं बना पाएगी तो वह ऐसे गैर-मुद्दे बाजार में फैला रही है। मुझे कहते हुए दुख हो रहा है कि भाजपा ने पिछले पांच साल में राजनीति को काफी तुच्छ बना दिया।
नयी दिल्ली। लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठाने के लिए भगवा पार्टी की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा ने राजनीति को ‘‘बहुत तुच्छ’’ बना दिया है। गौरतलब है कि गांधी की नागरिकता को लेकर मिली शिकायत पर गृह मंत्रालय ने उन्हें नोटिस जारी कर एक पखवाड़े के भीतर ‘तथ्यात्मक स्थिति’ की जानकारी देने को कहा है। शरद यादव ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं भाजपा द्वारा राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठाए जाने की कड़ी निंदा करता हूं।
BJP in d last 5 years has become champion for raising non issues. Issue of citizenship of Sh Rahul Gandhi should have been thrown in d dustbin even without referring to him. Never thought that Politics would be brought to such a low level in our country. Unfortunate @RahulGandhi
— SHARAD YADAV (@SharadYadavMP) April 30, 2019
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी कौन से देश के नागरिक हैं? बीजेपी ने कहा- जवाब दें कांग्रेस अध्यक्ष
जब राजग को भरोसा हो गया है कि वह सरकार नहीं बना पाएगी तो वह ऐसे गैर-मुद्दे बाजार में फैला रही है। मुझे कहते हुए दुख हो रहा है कि भाजपा ने पिछले पांच साल में राजनीति को काफी तुच्छ बना दिया।
यह पार्टी हमेशा या तो झूठे वादों या गैर मुद्दों में उलझी रहती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आम जनता को ऐसी चीजों से कोई लेना-देना नहीं हे। उन्हें बस इससे मतलब है कि कोई पार्टी तथा सरकार उनके कल्याण और विकास के लिए क्या कर रही है।’’
अन्य न्यूज़