शरद पवार का शक्ति प्रदर्शन, 5 को करेंगे बड़ी बैठक, कहा- महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी

sharad pawar
ANI
अंकित सिंह । Jul 3 2023 12:08PM

राकांपा प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र के कराड में पूर्व सीएम यशवंतराव चव्हाण को पुष्पांजलि अर्पित की। शरद पवार यशवंतराव चव्हाण को अपना गुरु मानते रहे हैं।

शरद पवार की पार्टी में हुई फूट के बाद राजनीतिक बवाल जारी है। शरद पवार से उनके भतीजे अजित पवार ने बगावत कर ली है। साथ ही साथ पार्टी पर भी दावा ठोक रहे हैं। इन सब के बीच आज शरद पवार ने शक्ति प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से एकजूट होने की अपील की। राकांपा प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र के कराड में पूर्व सीएम यशवंतराव चव्हाण को पुष्पांजलि अर्पित की। शरद पवार यशवंतराव चव्हाण को अपना गुरु मानते रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं जैसी करनी वैसी भरनी, Sharad Pawar ने 1978 में जो बोया था उसे 2023 में काटना पड़ा


पवार ने क्या कहा

NCP प्रमुख शरद पवार ने इस मौके पर कहा कि आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी। देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को अपनी एक दिखानी होगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभर में चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: NCP split: शरद पवार महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री के स्मारक का दौरा करने के लिए कराड रवाना

राकांपा में नया नेतृत्व तैयार करेंगे

शरद पवार द्वारा 1999 में स्थापित राकांपा को उस समय फूट का सामना करना पड़ा, जब उनके भतीजे अजित पवार सहित पार्टी के नौ विधायक एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए। इनमें शरद पवार के वफादार कहलाने वाले छगन भुजबल और दिलीप वालसे पाटिल भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “चार साल पहले, जब हम चुनाव लड़ रहे थे, तब हमारा निशाना मोदी थे और हम मोदी का निशाना थे। अब, चार साल तक (उनका) विरोध करने के बाद, आज अचानक क्या हो गया? असली बात यह है कि वे जाना चाहते थे, क्योंकि उन्हें सत्ता की जरूरत थी।” पवार ने कहा कि वह जनता के बीच जाएंगे और दिखाएंगे कि आज का घटनाक्रम लोगों को पसंद नहीं आया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़