विभागों को लेकर शरद पवार बोले- मंत्रालयों का बंटवारा आज या कल में हो जाएगा

sharad-pawar-said-about-the-departments-ministries-will-be-divided-today-or-tomorrow
[email protected] । Jan 2 2020 7:10PM

शिवसेना ने दिन की शुरुआत में यह माना था कि गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं में अहम मंत्रालयों को लेकर खींचतान है। शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार 28 दिसंबर को सत्ता में आई थी।

अहमदनगर। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में मंत्रालयों के बंटवारे से कोई नाराज नहीं है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुरुवार या शुक्रवार को मंत्रियों को मंत्रालय आवंटित कर देंगे। शिवसेना ने दिन की शुरुआत में यह माना था कि गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं में अहम मंत्रालयों को लेकर खींचतान है। शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार 28 दिसंबर को सत्ता में आई थी।

इसे भी पढ़ें: पुलिसबल के सामने हैं बड़ी चुनौतियां, ठाकरे बोले- दुनिया के सबसे बेहतर हथियार मुहैया कराएंगे

पवार ने कहा, ‘‘मंत्रालय आवंटित करने पर निर्णय ले लिया गया है। किसको क्या मिलेगा यह तय हो चुका है। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री आज शाम या कल इसकी घोषणा कर देंगे।’’ मंत्रालयों के आवंटन पर नेताओं की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘कोई नाराज नहीं है।’’ वहीं, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि मंत्रालयों का आवंटन गुरुवार को ही कर दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़