शहनवाज हुसैन ने विधान परिषद के सदस्य के रूप में ली शपथ, कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज
अंकित सिंह । Jan 29 2021 2:12PM
शाहनवाज हुसैन के साथ बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी बिहार विधान परिषद का शपथ लिया। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजनीति से शाहनवाज हुसैन को भाजपा की ओर से बिहार की राजनीति में भेजा गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन आज बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ले ली है। उन्होंने बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में अपनी शपथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में ली। इस दौरान बिहार के कई वरिष्ठ नेता भी सदन में मौजूद रहे। शाहनवाज हुसैन के साथ बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी बिहार विधान परिषद का शपथ लिया। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजनीति से शाहनवाज हुसैन को भाजपा की ओर से बिहार की राजनीति में भेजा गया है।
शाहनवाज हुसैन के शपथ के बाद अब माना जा रहा है कि जल्दी बिहार में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि इसे अंतिम रूप दे दिया गया है। पिछले ही दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव बिहार दौरे पर थे। माना जा रहा है कि शाहनवाज को नीतीश मंत्रिमंडल में कोई बड़ा पद मिल सकता है।Bihar: BJP's Shahnawaz Hussain and Vikassheel Insaan Party's Mukesh Sahni take oath as MLCs, in Patna. pic.twitter.com/pikc54Dakc
— ANI (@ANI) January 29, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़