अमित शाह ने UPA सरकार में हुए रक्षा सौदे को लेकर राहुल गांधी को घेरा
बिजनेस टुडे पत्रिका के अनुसार ब्रिटेन की एक कंपनी के सह-प्रमोटर को उस वक्त फ्रांस की कंपनी के ऑफसेट साझेदार के तौर पर रक्षा करार हासिल हुआ था जब कांग्रेस नीत संप्रग सत्ता में थी। इस कंपनी के बड़े हिस्से पर गांधी का स्वामित्व था।
नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया में आई एक खबर का शनिवार को हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर संप्रग शासन के दौरान हुए रक्षा सौदे को लेकर निशाना साधा। इस खबर में दावा किया गया है कि गांधी के एक कथित कारोबारी साझेदार को इस सौदे में ऑफसेट करार मिला था। बिजनेस टुडे पत्रिका के अनुसार ब्रिटेन की एक कंपनी के सह-प्रमोटर को उस वक्त फ्रांस की कंपनी के ऑफसेट साझेदार के तौर पर रक्षा करार हासिल हुआ था जब कांग्रेस नीत संप्रग सत्ता में थी। इस कंपनी के बड़े हिस्से पर गांधी का स्वामित्व था।
इसे भी पढ़ें: नक्सलवाद अब सिकुड़कर मात्र 15 प्रतिशत तक सीमित रह गया: शाह
शाह ने इस खबर को टैग करते हुए ट्वीट किया कि राहुल गांधी के ‘मिडास टच’ के साथ कोई भी सौदा बहुत ज्यादा नहीं है। जब वह सत्ता में थे, उनके कारोबारी साझेदार फायदा उठा रहे थे। इससे फर्क नहीं पड़ता कि भारत को इसका परिणाम भुगतना पड़े। मिडास टच आसानी से लाभ कमाने की काबिलियत के लिए उपयुक्त होने वाला विशेषण है। खबर में दावा किया गया कि राहुल गांधी के पुराने कारोबारी साझेदार से जुड़ी सहायक कंपनियों को फ्रांस की एक कंपनी से 2011 में ऑफसेट साझेदार के तौर पर रक्षा करार हासिल हुआ था।
With Rahul Gandhi’s Midas Touch, no deal is too much!
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 4, 2019
When he has a say, his business partners make hay. Doesn’t matter if India suffers on the way!#StealLikeRagahttps://t.co/rb9H6QOVwx
अन्य न्यूज़