मोदी के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत के साथ वर्ष 2024 में वापसी करेगी भाजपा: शाह

Shah img
प्रतिरूप फोटो
ANI

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में वापसी करेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह किताब ‘‘ मोदी@20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ के उड़िया संस्करण के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस किताब में मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से देश के प्रधानमंत्री बनने तक की घटनाओं का जिक्र है।

भुवनेश्वर, 9 अगस्त। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में वापसी करेगी। भाजपा के मुख्य रणनीतिकार माने जाने वाले शाह ने भरोसा जताया कि लोकसभा के साथ ही ओडिशा विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में भी जीत दर्ज करके पार्टी ओडिशा में सरकार बनाएगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह किताब ‘‘ मोदी@20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ के उड़िया संस्करण के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस किताब में मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से देश के प्रधानमंत्री बनने तक की घटनाओं का जिक्र है। शाह ने कहा कि भाजपा को अकसर हिंदी भाषी क्षेत्र की राजनीतिक पार्टी के तौर पर उल्लेख किया जाता था, लेकिन उसने पूर्वोत्तर राज्यों, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सरकार बनाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम ओडिशा में भी अगली सरकार बनाएंगे।’’ शाह ने कहा कि करीब 30 साल के अंतराल के बाद पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आई क्योंकि वर्ष 2014 में लोगों ने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि भाजपा विजय यात्रा जारी है क्योंकि उसके नेता ‘‘कड़ी मेहनत करते हैं और भारत के लोगों की प्रतिबद्धता और निस्वार्थ भाव से सेवा करते है। पार्टी फिर से दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।’’

किसी दल का नाम लिए बिना शाह ने कहा, ‘‘मोदी जी ने तीन पहलुओं को लक्षित किया है जिसने भारतीय राजनीति को बर्बाद कर दिया हैं ये हैं, वंशवाद, तुष्टिकरण की राजनीति और इन सबसे बढ़कर भ्रष्टाचार।’’ शाह ने मोदी को एक राजनेता, टीम नेतृत्वकर्ता, सुधारक, विचारक और ‘उपभोग शून्य स्वामी’ करार दिया। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान ‘जनता कर्फ्यू’ का अनुपालन लोगों ने बिना किसी सरकारी आदेश के पूरी शिद्दत और पूरी तरह से किया। एक अन्य कार्यक्रम में भाजपा नेता ने राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर कुछ आदिवासी और दलित लोगों को पार्टी की ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत वितरीत की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़