देश में गंभीर मंदी, लेकिन कुंभकरण की नींद में सोई सरकार: कांग्रेस

severe-recession-in-the-country-but-the-government-slept-in-the-sleep-of-aquarius-says-congress
[email protected] । Aug 21 2019 12:21PM

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, खेती के बाद सबसे ज़्यादा रोज़गार पैदा करने वाला ‘कपड़ा उद्योग’ अब गंभीर मंदी की मार में।

नयी दिल्ली। अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वस्त्र उद्योग क्षेत्र में मंदी से जुड़े एक विज्ञापन को लेकर कांग्रेस सरकार ने बुधवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि देश  गंभीर मंदी  का सामना कर रहा है, लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, खेती के बाद सबसे ज़्यादा रोज़गार पैदा करने वाला ‘कपड़ा उद्योग’ अब गंभीर मंदी की मार में। अख़बार में इश्तिहार तक दिया पर कुंभकरणी नींद सो रही भाजपा सरकार। उन्होंने सवाल किया, क्या देश का रोज़गार ख़त्म करना व उद्योग बंद करना देश विरोधी नहीं है?

इसे भी पढ़ें: चिदंबरम और उनके परिवार का कोर्ट-कचहरी से है पुराना नाता, जानें उनसे जुड़े सभी कानूनी मामले

गौरतलब है कि कुछ अखबारों में ‘नॉर्दन इंडिया टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन’ नामक संगठन की तरफ से एक विज्ञापन छपवाया गया है जिसमें बताया गया है कि वस्त्र उद्योग क्षेत्र में नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है। संगठन ने अपने विज्ञापन में साल 2018 और 2019 की तुलना करके बताया है कि अप्रैल से जून तक के महीने में सूती धागे के निर्यात में बहुत कमी आई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़