मणिपुर में सात एकड़ अवैध अफीम की फसल नष्ट की गई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 28 2024 12:08PM
टी लंघोइमोल इलाके में सात एकड़ में लगी अफीम की अवैध फसल नष्ट कर दी। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और खेती करने वालों की पहचान करके उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों और वन विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने सात एकड़ में लगी अफीम की अवैध फसल नष्ट कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया, मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स, वन विभाग और कार्यकारी मजिस्ट्रेट की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को चुराचांदपुर जिले के टी लंघोइमोल इलाके में सात एकड़ में लगी अफीम की अवैध फसल नष्ट कर दी। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और खेती करने वालों की पहचान करके उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़