छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने किया फिर बड़ा ऑपरेशन, 16 नक्सली ढेर

Security forces
ANI
अभिनय आकाश । Mar 29 2025 1:16PM

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में दो सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। अधिकारियों के अनुसार, सुकमा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत केरलापाल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया था।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार (29 मार्च) को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 16 नक्सली मारे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में हुई, जहां सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि केरलापाल इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुक्रवार (28 मार्च) रात को शुरू किए गए अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh Travel: छत्तीसगढ़ की असल खूबसूरती से रुबरू होने के लिए पहुंचे सरगुजा, प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है ये जगह

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में दो सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। अधिकारियों के अनुसार, सुकमा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत केरलापाल इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया था। संयुक्त दल 28 मार्च को तलाशी अभियान के लिए निकला था और आज (29 मार्च) सुबह से ही रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और भारी मात्रा में स्वचालित हथियारों का जखीरा बरामद किया है। शाह ने एक्स पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता। केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में डेढ़ महीने में 325 से अधिक नक्सली मारे गए: विष्णु देव साय

बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया, बेड़माकोटी की ओर माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को नारायणपुर के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। आईजी ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद घायल जवान की हालत स्थिर हो गई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़