नहीं मान रहे आतंकवादी, राजौरी क्षेत्र में सेना की चौकी पर हमले का किया प्रयास, मिला तगड़ा पलटवार

terror attack in jammu
ANI

हम आपको यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए 26 जुलाई को लद्दाख जाएंगे। लद्दाख के उपराज्यपाल एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने प्रधानमंत्री के दौरे के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लिया।

जम्मू क्षेत्र में आतंकवादियों की नापाक हरकतें जारी हैं। आज भी राजौरी जिले में आतंकवादियों ने हमले का प्रयास किया जिसे सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया है कि आतंकवादियों ने तड़के चार बजे राजौरी जिले के गुंधा इलाके में सेना की चौकी पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सैन्य चौकी की सुरक्षा में तैनात जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई। प्रवक्ता के अनुसार, सुरक्षा बलों ने सैन्य चौकी पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया और आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए इलाके में तलाश अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि हमले में दो लोग घायल हुए हैं, जिनमें सेना का एक जवान और एक आम नागरिक शामिल है। बताया जा रहा है कि कि आतंकवादियों ने पहले एक गांव के बाहरी इलाके में स्थित ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) के सदस्य और पूर्व सैनिक के घर पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के कारण उन्हें वहां से भागने पर मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने सेना की चौकी को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।

लद्दाख जाएंगे मोदी

हम आपको यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए 26 जुलाई को लद्दाख जाएंगे। लद्दाख के उपराज्यपाल एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने प्रधानमंत्री के दौरे के संबंध में की गई तैयारियों का जायजा लिया। हम आपको याद दिला दें कि भारत ने साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध पर विजय हासिल की थी। भारत की जीत की 'रजत जयंती' के अवसर पर 24 से 26 जुलाई तक कारगिल जिले के द्रास में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल बीडी मिश्रा ने उपराज्यपाल सचिवालय में एक बैठक की और द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। उपराज्यपाल ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 26 जुलाई को कारगिल युद्ध स्मारक आएंगे और कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोह मे शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: अमरनाथ यात्रा की छड़ी मुबारक को पहलगाम ले जाया गया

प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में द्रास हेलीपैड पर सुरक्षा और स्वागत, उनके काफिले के लिए आवश्यक व्यवस्था, स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किये जाने की प्रक्रिया, युद्ध में शहीद हुए जवानों की पत्नियों के साथ बातचीत सहित कई तैयारियों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने 8 माउंटेन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल सचिन मलिक से द्रास ब्रिगेड हेलीपैड पर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल बीडी मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।

मेजर जनरल मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री 26 जुलाई की सुबह द्रास ब्रिगेड हेलीपैड पर उतरेंगे और सेना के अधिकारी उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कारगिल युद्ध स्मारक के लिए रवाना होने से पहले एक कक्ष में आराम करेंगे। मेजर जनरल मलिक ने बताया कि प्रधानमंत्री शहीदों को दी जाने वाले पुष्पांजलि समारोह में शामिल होंगे और उसके बाद 'शहीद मार्ग' (वॉल ऑफ फेम) का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करेंगे और कारगिल युद्ध की कलाकृतियों के संग्रहालय का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 'वीर नारियों' (युद्ध में शहीद हुए जवानों की पत्नियां) से बातचीत भी करेंगे और वीर भूमि का दौरा करेंगे। इसके साथ ही वह 'शिंकू ला सुरंग' का डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़