प्रदेश में स्क्रब टायफस ने दी दस्तक,स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

Scrub typhus
सुयश भट्ट । Sep 7 2021 12:24PM

इसकी शुरुआत बुखार और शरीर पर चकत्ते पड़ने से होती है। आगे चलकर यह शरीर के नर्वस सिस्टम, दिल, गुर्दे, श्वसन और पाचन प्रणाली को प्रभावित करता है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में स्क्रब टायफस ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के कई जिलों में स्क्रब टायफस के मरीज मिलने के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि स्क्रब टायफस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है।

इसे भी पढ़ें:कोरोना के बाद वायरल फीवर का कहर,बीते 2 हफ़्तो में राजधानी में 3 गुना बढ़े मरीज 

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही इलाज को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है। प्रदेश के कई जिले जैसे रायसेन, सतना, नरसिंहपुर, कटनी और दमोह में इस बीमारी के मरीज मिले हैं।

दरअसल इसकी शुरुआत बुखार और शरीर पर चकत्ते पड़ने से होती है। आगे चलकर यह शरीर के नर्वस सिस्टम, दिल, गुर्दे, श्वसन और पाचन प्रणाली को प्रभावित करता है। बुखार के पीड़ितों में निमोनिया, इंसेफलाइटिस, ऑर्गन फेलियर और इंटर्नल ब्लीडिंग के साथ ही एक्यूट रेसपिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम का खतरा रहता है। हालांकि यह बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैलती।

इसे भी पढ़ें:प्रदेश में नहीं हुई ज्यादा वर्षा ,कई बांध है खाली,इसी कारण नहीं बन पाई बिजली: CM शिवराज 

वहीं सावधानी के लिए घर के आस-पास घास या झाड़ियां न उगने दें। हमेशा साफ और फुल कपड़े पहनें और देखते रहे कि आस पास जलजमाव न होने दें। खेतों में काम करते समय हाथ व पैरों को अच्छे से ढंक कर रखें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़