सिंधिया के 'लेफ्टिनेंट' ने फिर से थामा Congress का दामन, 1200 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे थे भोपाल

scindia
ANI
अंकित सिंह । Aug 19 2023 6:14PM

पार्टी नेताओं के अनुसार, पटेल ने अपने समर्थकों के साथ नीमच में अपने गृहनगर जावद से भोपाल में पार्टी कार्यालय तक 1200 से अधिक वाहनों के काफिले का नेतृत्व किया। पटेल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। समंदर पटेल को ज्योतिरादित्य सिंधिया का 'लेफ्टिनेंट' कहा जाता था।

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार समंदर पटेल शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुख कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए। खबरों के मुताबिक, पटेल भोपाल में पीसीसी कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। पार्टी नेताओं के अनुसार, पटेल ने अपने समर्थकों के साथ नीमच में अपने गृहनगर जावद से भोपाल में पार्टी कार्यालय तक 1200 से अधिक वाहनों के काफिले का नेतृत्व किया। पटेल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। समंदर पटेल को ज्योतिरादित्य सिंधिया का 'लेफ्टिनेंट' कहा जाता था।

इसे भी पढ़ें: Khajuraho-Udaipur Train में लगी आग, इंजन से धुआं निकलता देख Gwalior स्टेशन पर में मची अफरा तफरी, मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी

कमलनाथ का वार

पीसीसी मुखिया कमलनाथ ने कहा, "पटेल पार्टी की विचारधारा, रीति-नीति, सिद्धांतों और पार्टी के प्रति निष्ठा के साथ बिना शर्त कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। उनकी सच्चाई उन्हें यहां ले आई है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह यह सच्चाई अपने क्षेत्र के लोगों को बताएंगे।" उन्होंने आरोप लगाया कि 2018 में कांग्रेस की सरकार जनता की राय से बनी थी, लेकिन शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार खरीद-फरोख्त कर धनबल से बनी है। भाजपा 18 साल से सरकार में है, लेकिन प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है, जहां देखो भ्रष्टाचार, घोटाला और घोटाला ही घोटाला। 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: Shivraj का Congress पर वार, बोले- कमलनाथ ने सत्ता में आते ही हमारी योजनाएं बंद कर दीं

पहले भी लग चुका है झटका

इस बीच, पटेल ने घोषणा की कि वह कांग्रेस पार्टी में फिर से शामिल होकर बहुत खुश हैं। विशेष रूप से, यह पहला उदाहरण नहीं है कि सिंधिया के वफादार कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। हाल ही में जिले के कोलारस क्षेत्र में सिंधिया के साथ काम करने वाले पूर्व शिवपुरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। सिंधिया के एक और सहयोगी, राकेश गुप्ता, जो व्यापारी वर्ग से जुड़े थे, ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी और अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी में लौट आए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़