मंगेशकर अस्पताल विवाद: ससून चिकित्सकों की समिति ने अंतिम रिपोर्ट सरकार को सौंपी

Hospital
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल उस समय विवादों में घिर गया था जब मार्च के आखिरी सप्ताह में 10 लाख रुपए जमा न करने पर उसने गर्भवती महिला तनीषा को भर्ती करने से इनकार कर दिया था।

महाराष्ट्र के पुणे में दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल द्वारा एक गर्भवती महिला को कथित तौर पर भर्ती न करने से उसकी मौत हो जाने के मामले में ससून जनरल अस्पताल की एक समिति द्वारा तैयार की गई अंतिम रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है।

समिति को यह जांच करने का काम सौंपा गया था कि क्या महिला तनिषा भिसे को दिए गए उपचार में कोई लापरवाही बरती गई थी। ससून जनरल अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘हमने सरकार के साथ-साथ पुणे पुलिस को भी रिपोर्ट सौंप दी है।’’

दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल उस समय विवादों में घिर गया था जब मार्च के आखिरी सप्ताह में 10 लाख रुपए जमा न करने पर उसने गर्भवती महिला तनीषा को भर्ती करने से इनकार कर दिया था। जुड़वां बेटियों को जन्म देने के बाद महिला की एक अन्य अस्पताल में मौत हो गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़