राफेल के मुद्दे पर अपना फैसला वापस ले SC, केंद्र को जारी करे नोटिस: आनंद शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उन्हें पश्चाताप करना चाहिए और पवित्र गंगा नदी में स्नान करना चाहिए।’’
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया कि वह राफेल करार से जुड़ा अपना फैसला वापस ले और केंद्र सरकार को अदालत की अवमानना एवं झूठी गवाही का नोटिस जारी करे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत को गलत जानकारी दी।
Anand Sharma, Congress: Govt misled the Supreme Court to get a manipulated judgement & when this glaring error came to notice, they told the SC couldn’t understand English language. Therefore we demand that the SC immediately recall this judgement, which is void. #RafaleVerdict pic.twitter.com/ycJZRnh9Ey
— ANI (@ANI) December 16, 2018
कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में शर्मा ने यह आरोप भी लगाया कि यह दावा करके सरकार ने संसद के दोनों सदनों के विशेषाधिकार का हनन किया है कि राफेल विमानों की कीमतों को लेकर सीएजी रिपोर्ट संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के समक्ष पेश की गई।
यह भी पढ़ें: राफेल सौदे पर 70 शहरों में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस को घेरेगी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उन्हें पश्चाताप करना चाहिए और पवित्र गंगा नदी में स्नान करना चाहिए।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘हम उच्चतम न्यायालय से अनुरोध करते हैं कि वह राफेल पर अपना फैसला वापस ले और सरकार को झूठी गवाही एवं अदालत की अवमानना का नोटिस जारी करे।’’
अन्य न्यूज़