दिग्गज रेसलर Rey Misterio ने दुनिया को कहा अलविदा, द ग्रेट खली और जॉन सीना को दे चुके थे पटखनी

 Rey Misterio
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 21 2024 3:21PM

रे मिस्टेरियो सीनियर ने 66 वर्षीय की उम्र में अंतिम सांस ली है। इस दिग्गज के निधन रेसलिंग जगत में शोक का माहौल है। रे मिस्टेरियो सीनियर डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार रे मिस्टेरियो जूनियर के अंकल थे। वह पहली बार मेक्सिको में लूचा ब्रिके के एक बाग में प्रमुखता से आए थे।

मैक्सिकन कुश्ती के स्टार रहे रे मिस्टेरियो सीनियर ने 66 वर्षीय की उम्र में अंतिम सांस ली है। इस दिग्गज के निधन रेसलिंग जगत में शोक का माहौल है। रे मिस्टेरियो सीनियर डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार रे मिस्टेरियो जूनियर के अंकल थे। वह पहली बार मेक्सिको में लूचा ब्रिके के एक बाग में प्रमुखता से आए थे। रे मिस्टेरियो सीनियर ने वर्ल्ड रेसलिंग एसोसिएशन और लूटा लिब्रे एएए वर्ल्ड वाइड समेत कई संगठनों के साथ टाइटल अपने नाम किये थे।

  रे मिस्टेरियो सीनियर कद में भले ही छोटे थे, लेकिन वह बहुत ही तेज तर्रार फाइटर थे। वह रिंग में दिग्गजों को टक्कर देते नजर आते थे। दिग्गजों के लिए भी रे मिस्टेरियो सीनियर को हराना आसान नहीं होता था। उनके लड़ने की तकनीक बेहद शानदार थी। 

लूचा लिब्रे एएए ने रे मिस्टेरियो सीनियर के निधन पर आधिकारिक बयान में कहा कि, हम रे मिस्टेरियो सीनियर के नाम से जाने वाले मिगुएल एंजेल लोपेज डायस के निधन पर शोक जताते हैं। हम उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। बता दें कि, रे मिस्टेरियो सीनियर के परिजनों ने 20 दिसंबर को उनकी मृत्यु की पुष्टि की थी। 

बता दें कि, रे मिस्टेरियो सीनियर का रेसलिंग करियर काफी लंबा रहा। हालांकि, 2009 में उन्हों 51 साल की उम्र में आधिकारिक तौर पर WWE को अलविदा कह दिया था। उनके बाद उनकी इस विरासत को उनके भतीजे रे मिस्टेरियो जूनियर WWE में आगे बढ़ा रहे हैं। 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़