SC को दो नए जज मिले, 2019 के बाद क्षमता पूरी 34 हुई

SC gets two new judges
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 10 2023 12:18PM

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया भारत के संविधान के तहत प्रावधानों के अनुसार, भारत के माननीय राष्ट्रपति ने उच्च न्यायालय के निम्नलिखित मुख्य न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है।

सुप्रीम कोर्ट को दो और जज मिल गए हैं. राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर मुहर लगाई है। केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत की क्षमता को पूर्ण करते हुए उच्चतम न्यायालय के दो नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बात को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि दो उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में पदोन्नत किया गया, जिससे शीर्ष अदालत की कुल शक्ति अधिकतम 34 न्यायाधीशों तक पहुंच गई। 

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को मस्जिद में नमाज़ पढ़ने की अनुमति लेकिन... मुस्लिम बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया भारत के संविधान के तहत प्रावधानों के अनुसार, भारत के माननीय राष्ट्रपति ने उच्च न्यायालय के निम्नलिखित मुख्य न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। भारत के संविधान के प्रावधानों के तहत भारत की माननीय राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट किया है।

इसे भी पढ़ें: छावला गैंगरेप मामला: दोषियों को रिहा करने के लिए पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के लिए नयी पीठ गठित करेगा SC

एक बार शपथ लेने के बाद, शीर्ष अदालत भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित 34 न्यायाधीशों की अपनी पूरी ताकत हासिल कर लेगी। सितंबर 2019 के बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने अपनी पूरी ताकत हासिल की है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले महीने इनके नामों की सिफारिश की थी। पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़