खुर्शीद की एक और किताब का विवादित पन्ना, '1984 सिख नरसंहार पर मुस्लिमों को मिली संतुष्टि !'
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अयोध्या पर लिखी किताब के एक अध्याय में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोकोहरम से की। जिसके बाद भाजपा ने सलमान खुर्शीद के साथ-साथ कांग्रेस को घेरा और फिर सोशल मीडिया पर सलमान खुर्शीद की पुरानी किताब के कुछ पन्ने भी वायरल हो गए।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' की लॉन्चिंग के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है और अब उनकी पुरानी किताब 'एट होम इन इंडिया' भी सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सलमान खुर्शीद की किताब 'एट होम इन इंडिया' का एक पन्ना साझा किया। जिसमें 1984 सिख विरोधी दंगों को लेकर सलमान खुर्शीद की प्रतिक्रिया है। इस पर अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि मुसलमानों में भी एक भयानक संतोष था, जो विभाजन के अप्रिय परिणाम को पूरी तरह से नहीं भूले थे। हिंदू और सिख समान रूप से अपने 'पापों' के लिए भुगतान कर रहे थे। कट्टरता गहरी चलती है।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की प्रेममयी और राष्ट्रवादी सोच पर भारी पड़ी भाजपा-आरएसएस की नफरत वाली विचारधारा: राहुल गांधी
दरअसल, सलमान खुर्शीद ने अयोध्या पर लिखी किताब के एक अध्याय में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोकोहरम से की। जिसके बाद भाजपा ने सलमान खुर्शीद के साथ-साथ कांग्रेस को घेरा और फिर सोशल मीडिया पर सलमान खुर्शीद की पुरानी किताब के कुछ पन्ने भी वायरल हो गए।
Salman Khurshid [in his book: At Home in India] on the 1984 Sikh genocide: "There was also a terrible satisfaction amongst Muslims, who had not completely forgotten the Partition’s unpleasant aftermath. Hindus and Sikhs were alike paying for their ‘sins’."
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 12, 2021
The bigotry runs deep. pic.twitter.com/UNqDEiEYkD
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बैन होगी अयोध्या पर लिखी गई सलमान खुर्शीद की किताब, हिंदुत्व की बोकोहरम से की गई है तुलना
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने (खुर्शीद ने) 15 साल पहले भी एक किताब लिखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि 1984 के दंगों में हिंदुओं और सिखों ने अपने पापों का भुगतान किया था।
अन्य न्यूज़