Maharashtra Political Crisis पर आया संजय राउत का बयान, कहा- शिंदे की जाने वाली है कुर्सी

sanjay raut shivsena neta
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 3 2023 11:16AM

महाराष्ट्र में राजनीतिक घटना क्रम के बाद अब शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। संजय राउत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में फिर राजनीति फेरबदल देखने को मिलेगा। इस बार फेरबदल मुख्यमंत्री पद पर होगा।

महाराष्ट्र में राजनीतिक उलट फेर के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपने दावे को दोहराते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद अब यहां फिर से एक नया राजनीति घटनाक्रम आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।

संजय राउत ने दावा किया है कि अजित पवार के शामिल होने के बाद अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की कुर्सी भी जल्द ही जाने वाली है। यानी उन्होंने पूरी आशंका जताई है कि एकनाथ शिंदे की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग एक वर्ष पहले ही शिवसेना में विभाजन करने वाले विधायक भी अयोग्य घोषित होने वाले है।

बीजेपी पर लगाया आरोप

उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को तोड़ रही है लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। महाराष्ट्र में हम एकजुट होकर लड़ेंगे।'' चौंकाने वाली बात है कि पीएम मोदी ने कहा था कि एनसीपी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और अब उन नेताओं ने राजभवन में शपथ ले ली है।'' उन्होंने कहा, "आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है। एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है। एकनाथ शिंदे और 16 विधायक अयोग्य घोषित होने जा रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल करना एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद खोने की प्रक्रिया की शुरुआत है। उन्होंने दावा किया है कि राज्य को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है। इसकी शुरुआत अजित के उपमुख्यमंत्री बनने के साथ हो गई है। अब एकनाथ के विधायकों को भी जल्द ही अयोग्य घोषित किया जाएगा। राउत ने यह भी कहा कि राकांपा का सरकार में शामिल होना और पार्टी में बगावत कोई राजनीतिक भूकंप नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़