पेगासस मामला: नीतीश के बयान पर संजय राउत बोले- वह सरकार के साथ लेकिन उनकी आत्मा हमारे साथ
नीतीश कुमार ने पेगासस मुद्दे को लेकर कहा था कि संसद में पेगासस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस पर जांच होनी चाहिए। नीतीश ने कहा, वास्तव में जांच होनी चाहिए।
पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से जांच की मांग कर रहा है। इसी मामले को लेकर संसद में हंगामा जारी है। संसद का दोनों सदन नहीं चल पा रहा है। पेगासस जासूसी मामले को लेकर देश की राजनीति भी गर्म है। सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। इन सबके बीच भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग कर दी हैं। इसके बाद से उन्हें लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।
नीतीश कुमार के बयान को लेकर शिवसेना के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक संजय रावत ने कहा कि मैं नितीश कुमार का आभारी हूं। वह हमेशा एक आदर्श नेता रहे हैं। आज वह सरकार के साथ है लेकिन उनकी आत्मा हमारे साथ है। यह मुझे पता है अगर वह कहते हैं कि पेगासस मुद्दे की जांच होनी चाहिए तो उन्होंने वही बोला है जो विपक्ष कह रहा है। मोदी जी को कम से कम अब सुन लेनी चाहिए।I'm grateful to Nitish Kumar. He has always been an ideal leader. Today he's with the govt but his soul is with us, I know. If he's saying that 'Pegasus' issue must be probed, then he has spoken what Opposition is saying. Modi ji should listen at least now: Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/K0Sd5WnlZc
— ANI (@ANI) August 3, 2021
इसे भी पढ़ें: आजादी के बाद पहली बार लद्दाख में बटालिक और आर्यन घाटी के गाँवों को होगी बिजली आपूर्ति
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने पेगासस मुद्दे को लेकर कहा था कि संसद में पेगासस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस पर जांच होनी चाहिए। नीतीश ने कहा, वास्तव में जांच होनी चाहिए। हम इतने दिनों से टेलीफोन टैपिंग के बारे में सुन रहे हैं, इस मामले पर (संसद में) चर्चा होनी चाहिए। लोग (विपक्ष) इतने दिनों से (बातचीत के लिए) दोहरा रहे हैं, यह किया जाना चाहिए।
अन्य न्यूज़