प्रह्लाद पटेल के बयान पर संजय राउत का पलटवार, पाकिस्तान को हम देख लेंगे, चीन को आखें उठाकर बोलो

Sanjay Raut
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 12 2022 1:39PM

संजय राउत ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है,अगर ये घटना पाकिस्तान प्रायोजित है तो पाकिस्तान में बम डाल दो। लद्दाख में तो चीन घुस गया है। वहां चीन ने सभी अस्त्र-शस्त्र लाकर रखे हैं। चीन को आखें उठाकर बोलो, पाकिस्तान की बात हम देख लेंगे।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने देश भर में हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया। अब इस मामले में शिवसेना के सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री के इसी बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है,अगर ये घटना पाकिस्तान प्रायोजित है तो पाकिस्तान में बम डाल दो। लद्दाख में तो चीन घुस गया है। वहां चीन ने सभी अस्त्र-शस्त्र लाकर रखे हैं। चीन को आखें उठाकर बोलो, पाकिस्तान की बात हम देख लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा की तीन सीट पर भाजपा की जीत, ‘खरीद-फरोख्त से हासिल की गई विजय’ : राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 15 जून को दिल्ली में एक बैठक बुलाई है। उस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के अलावा देश के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। हमारा अयोध्या का प्रोगाम तय है लेकिन शिवसेना की तरफ से एक प्रमुख नेता उस बैठक में उपस्थित रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने शिवसेना का एक वोट अयोग्य घोषित कराने के लिए निर्वाचन आयोग पर दबाव बनाया: राउत

शुक्रवार को नमाज के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शनिवार को कहा कि कुछ तत्व भारत की बढ़ती लोकप्रियता से ईर्ष्या करते हैं। कुछ लोग भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा से जलते हैं। धर्म के नाम पर कुछ उन्मादियों का उपयोग करते हुए अगर कोई इस रास्ते पर जा रहा है तो देश को सजग होना होगा, सरकार सजग है। क़ानून के दायरे में जो हो सकता है वो सरकार करेगी। मंत्री ने इन हिंसक विरोधों के पीछे पाकिस्तान की भूमिका का आरोप लगाया था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़