संगीत सोम का दावा, आजम खान भू-माफिया ही नही बल्कि 420 भी है
मोदीपुरम हाईवे पर एक कार्यक्रम के दौरान सोम ने संवाददाताओं से बात करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि कोई किसी की बहन-बेटी की तरफ गलत इशारे या गलत नजरें गड़ाए।
मेरठ। सरधना विधानसभा क्षेत्र से विधायक ठाकुर संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी सांसद आज़म खां द्वारा लोकसभा में पीठासीन सभापति रमा देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा। सोम ने कहा कि आजम खां भू-माफिया ही नही 420 भी है।
Rampur: District administration has suspended 30-year lease of about 7 hectares of land of Rampur MP Azam Khan’s Mohammad Ali Jauhar University. pic.twitter.com/IEz853qT0f
— ANI UP (@ANINewsUP) July 27, 2019
मोदीपुरम हाईवे पर एक कार्यक्रम के दौरान सोम ने संवाददाताओं से बात करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि कोई किसी की बहन-बेटी की तरफ गलत इशारे या गलत नजरें गड़ाए। संगीत सोम ने कहा कि आजम खां विवादित बयान देने के लिए कुख्यात हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: आजम खान की जितनी निंदा की जाए कम हैः चिराग पासवान
हालांकि अब उनको ऐसे बयान देने से पहले सोच लेना चाहिए कि फिलहाल प्रदेश में अखिलेश की सरकार नहीं है बल्कि योगी की सरकार है। केंद्र में भी नरेंद्र मोदी की सरकार है। भाजपा नेता ने कहा कि आजम खां अब बचने वाले नही है। आजम खान की सदस्यता भी खत्म होगी और बहुत जल्द ही जेल भी जाएंगे।
अन्य न्यूज़