संगीत सोम का दावा, आजम खान भू-माफिया ही नही बल्कि 420 भी है

sangeet-mom-claim-azam-khan-is-not-only-the-land-mafia-but-also-420
[email protected] । Jul 28 2019 10:56AM

मोदीपुरम हाईवे पर एक कार्यक्रम के दौरान सोम ने संवाददाताओं से बात करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि कोई किसी की बहन-बेटी की तरफ गलत इशारे या गलत नजरें गड़ाए।

मेरठ। सरधना विधानसभा क्षेत्र से विधायक ठाकुर संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी सांसद आज़म खां द्वारा लोकसभा में पीठासीन सभापति रमा देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा। सोम ने कहा कि आजम खां भू-माफिया ही नही 420 भी है।  

मोदीपुरम हाईवे पर एक कार्यक्रम के दौरान सोम ने संवाददाताओं से बात करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि कोई किसी की बहन-बेटी की तरफ गलत इशारे या गलत नजरें गड़ाए। संगीत सोम ने कहा कि आजम खां विवादित बयान देने के लिए कुख्यात हो चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: आजम खान की जितनी निंदा की जाए कम हैः चिराग पासवान

हालांकि अब उनको ऐसे बयान देने से पहले सोच लेना चाहिए कि फिलहाल प्रदेश में अखिलेश की सरकार नहीं है बल्कि योगी की सरकार है। केंद्र में भी नरेंद्र मोदी की सरकार है। भाजपा नेता ने कहा कि आजम खां अब बचने वाले नही है। आजम खान की सदस्यता भी खत्म होगी और बहुत जल्द ही जेल भी जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़