बाहर भंडारा लगा दो, भिड़ लग जाएगी... केजरीवाल के आरोपों पर संदीप दीक्षित का पलटवार
कांग्रेस के संदीप दीक्षित की शिकायतों के बाद ये निर्देश जारी किए गए। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं। हालांकि, संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर पलटवार किया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल (एल-जी) ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर महिलाओं को 2,100 रुपये देने के आप के चुनावी वादे, कांग्रेस उम्मीदवारों के आवासों के पास पंजाब खुफिया अधिकारियों की मौजूदगी के आरोपों और कथित आवाजाही की जांच करने को कहा है। कांग्रेस के संदीप दीक्षित की शिकायतों के बाद ये निर्देश जारी किए गए। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं। हालांकि, संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर पलटवार किया है।
इसे भी पढ़ें: LG ने दिए जांच के आदेश तो भड़के केजरीवाल, कहा- बीजेपी घबरा गई, फ्री की योजनाओं को बंद कर देगी
संदीप दीक्षित ने कहा कि जिस भी योजना में आप पैसा बांटेंगे वह मशहूर हो जाएगी, 'बाहर भंडारा लगा दो, भिड़ लग जाएगी'। उन्होंने महिलाओं को दोबारा निर्वाचित होने पर 2100 रुपये देने की योजना की घोषणा की, एक पार्टी होने के नाते वे ऐसा कर सकती हैं। हमारा सवाल यह था कि उन्होंने पंजाब में 1500 रुपये देने की ऐसी ही योजना की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक यह मुहैया नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि सीएम आतिशी ने कहा कि हम महिलाओं को 1000 रुपये दे रहे हैं और चुनाव के बाद अगर हम जीतते हैं तो इसे 2100 रुपये बढ़ा देंगे। बाद में अखबार में विज्ञापन आया कि उनकी (सरकार की) ऐसी कोई योजना नहीं है। यानी सीएम आतिशी खुद कह रही हैं कि सीएम (आतिशी) झूठ बोल रही हैं। न तो कांग्रेस, न ही बीजेपी, एलजी या मीडिया ने ऐसा कहा है।
इसे भी पढ़ें: आप के टिकट पर छतरपुर सीट से ताल ठोकेंगे Brahm Singh Tanwar, लगभग दो महीने पहले ही छोड़ा है बीजेपी का साथ
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भाजपा और कांग्रेस पर हमला किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हम महिलाओं को 2100 रुपये और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज करेंगे। ये दोनों योजनाएं जनता के लिए इतनी फायदेमंद थीं कि इनके लिए लाखों लोगों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया था। केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा कि इससे बीजेपी घबरा गई, कई बीजेपी नेताओं ने मुझसे कहा कि जीतने की बात तो छोड़िए, कई जगहों पर बीजेपी की जमानत जब्त हो जाएगी। पहले अपने गुंडे भेजे, फिर पुलिस भेजकर रजिस्ट्रेशन कैंप उखाड़ दिया, आज फर्जी जांच का आदेश दिया है कि जांच होगी।
अन्य न्यूज़