हर साल 25 जून को मनाया जाएगा संविधान हत्‍या दिवस, मोदी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

MODI GOVT
ANI
अंकित सिंह । Jul 12 2024 4:22PM

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था।

मोदी सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। यह वही दिन है जब इंदिरा गांधी सरकार द्वारा 1975 में आपातकाल की घोषणा की गई थी। केंद्र ने उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 25 जून को "संविधान हत्या दिवस" ​​​​घोषित किया, जिन्होंने आपातकाल के दौरान सत्ता के घोर दुरुपयोग का सामना किया और इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी। इसको लेकर जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पर Sonia Gandhi ने लगाया 'संविधान पर हमला' करने का आरोप, आपातकाल संबंधी टिप्पणी पर किया पलटवार

भाजपा नेता ने आगे लिखा कि लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय किया है। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था। उन्होंने यह भी लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य उन लाखों लोगों के संघर्ष का सम्मान करना है, जिन्होंने तानाशाही सरकार की असंख्य यातनाओं व उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष किया। 

उन्होंने कहा कि ‘संविधान हत्या दिवस’ हर भारतीय के अंदर लोकतंत्र की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अमर ज्योति को जीवित रखने का काम करेगा, ताकि कांग्रेस जैसी कोई भी तानाशाही मानसिकता भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न कर पाए। हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान को लेकर जबरदस्त तरीके से राजनीति होती रही। विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर यह आरोप लगता रहा कि वह इस संविधान को खत्म करने की कोशिश हो रही है। अपनी सभाओं में राहुल गांधी सहित तमाम विपक्ष के नेता संविधान की छोटी कॉपी लेकर जाते थे और लोगों से कहते थे कि हम इसे बचाने के लिए यह चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा यह लगातार दावा करते रही है कि अगर इस देश में कभी संविधान और लोकतंत्र खतरे में आया है तो वह कांग्रेस की सरकार में आया है जब इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति के अभिभाषण में इमरजेंसी का जिक्र, बोलीं- संविधान पर सबसे बड़ा हमला था आपातकाल

हाल में हमने देखा कि किस तरीके से आपातकाल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा के नेता कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने भी आपातकाल को याद किया और इसकी निंदा की। हालांकि कांग्रेस ने इसका विरोध किया। कुल मिलाकर देखें तो एक ओर जहां विपक्ष संविधान और लोकतंत्र को खतरे में बता रहा है तो दूसरी ओर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार लोगों में यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि इस देश में अगर किसी ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया है तो वह कांग्रेस है जब इंदिरा गांधी की सरकार ने आपातकाल लगाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़