संबित पात्रा का वार, टूट गया केजरीवाल का गुरूर, हंगामा और ड्रामा में व्यस्त है आम आदमी पार्टी

Sambit Patra
ANI
अंकित सिंह । Mar 22 2024 12:00PM

भाजपा नेता ने कहा कि अक्टूबर 2023 में, ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पहला समन भेजा, क्योंकि वह प्रथम दृष्टया आरोपी थे। तब से लेकर अब तक ईडी अरविंद केजरीवाल को कुल 9 समन भेज चुकी है। उन्होंने लगातार कहा कि समन अवैध थे और अपने अधिकारपूर्ण रवैये के कारण उन्होंने ईडी के आदेशों की अवहेलना की।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। उनका दावा है कि यह अरविंद केजरीवाल का अहंकार था जिसके कारण यह गिरफ्तारी हुई। उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली और देश की जनता को तय करना है कि जांच ज्यादा जरूरी है या ड्रामा? उन्होंने कहा कि कल रात से दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर हंगामा और ड्रामा चल रहा है। आम आदमी पार्टी के तमाम नेतागण बाहर आकर बयानबाजी कर रहे हैं और झूठ का पुलिंदा देश के सामने रख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे Delhi के CM, ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ दी अर्जी, तत्काल सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय तैयार

पात्रा ने कहा कि 2013 में अरविंद केजरीवाल ने कुछ नामों की एक लंबी फेहरिस्त जारी की थी कि ये लोग जो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए है, आखिर ये जेल क्यों नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 वर्ष के कार्यकाल में इस देश ने एक बहुत बड़ा परिवर्तन देखा है।पहले बड़े-बड़े राजनेता सोचते थे कि हम करोड़ों-अरबों का घोटाला करेंगे, लेकिन हम जेल नहीं जाएंगे।परंतु अब ये नहीं होने वाला, अब अगर कोई भ्रष्ट है, तो उसे जेल जाना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नवंबर 2021 में अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि हम दिल्ली में हम नई आबकारी नीति लेकर आएंगे, जिससे दिल्ली का खजाना भर जाएगा और दिल्ली को बहुत लाभ होगा।आनन-फानन में बिना कैबिनेट की स्वीकृति और बिना सरकारी अप्रूवल के नवंबर 2021 में नई आबकारी नीति लाई गई।

उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 में दिल्ली के मुख्य सचिव ने कहा कि नई आबकारी नीति में कुछ खामियां हैं जिन्हें जांचा जाना चाहिए। जब सीबीआई ने अपनी जांच शुरू की तो अरविंद केजरीवाल ने नई एक्साइज पॉलिसी वापस ले ली। आज भी यह कारण अज्ञात है कि उन्होंने इतनी जल्दी में पॉलिसी क्यों वापस ले ली। उन्होंने कहा कि इस देश का कानून कहता है कि चाहे मुख्यमंत्री हो या आम आदमी, यदि आपने कानून तोड़ा है, तो आपको समन का सम्मान करते हुए एजेंसी के सामने पेश होना ही पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest: गोपाल राय का बयान, कहा- दिल्ली के मुख्यमंत्री के परिवार को किया नजरबंद, नहीं दिया जा रहा किसी से मिलने

भाजपा नेता ने कहा कि अक्टूबर 2023 में, ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पहला समन भेजा, क्योंकि वह प्रथम दृष्टया आरोपी थे। तब से लेकर अब तक ईडी अरविंद केजरीवाल को कुल 9 समन भेज चुकी है। उन्होंने लगातार कहा कि समन अवैध थे और अपने अधिकारपूर्ण रवैये के कारण उन्होंने ईडी के आदेशों की अवहेलना की। आज उनका गुरूर टूट गया. सिसोदिया और संजय सिंह ने कई अदालतों में जमानत की अर्जी दी है लेकिन उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली। बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कहा कि आपने (अरविंद केजरीवाल) तब चुप रहना चुना है जब आपके दो मजबूत नेता, मनीष सिसौदिया और संजय सिंह जेल में हैं। यह दिखाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि शराब के लाइसेंस कैसे दिए गए हैं। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि 'आम आदमी पार्टी' अपना नाम बदलकर 'भ्रष्ट आदमी पार्टी' रख ले। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़