Arvind Kejriwal Arrest: गोपाल राय का बयान, कहा- दिल्ली के मुख्यमंत्री के परिवार को किया नजरबंद, नहीं दिया जा रहा किसी से मिलने
यहां मुख्यमंत्री से दो घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद उनके आवास की तलाशी ली गई। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। देर रात मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय अपने मुख्य कार्यालय लेकर पहुंची।
दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हिरासत गुरुवार की रात को लिया गया है। इस मामले में ईडी की टीम एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी। यहां मुख्यमंत्री से दो घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद उनके आवास की तलाशी ली गई। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था।
बता दें कि देर रात मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय अपने मुख्य कार्यालय लेकर पहुंची, जहां उनकी मेडिकल जांच की गई। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय अरविंद केजरीवाल के परिवार से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है। गोपाल राय ने कहा कि मैं उनके परिवार से मुलाकात करने आया हूं, मगर उनके परिवार को नजरबंद कर दिया गया है। किस कानून के तहत पार्टी के नेताओं को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए रोका जा रहा है, इसका जवाब पार्टी को देना चाहिए।
गोपाल राय ने की थी प्रदर्शन की अपील
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देश भर में कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे इस तानाशाही के खिलाफ देशभर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करें। हम कल सुबह 10 बजे आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर एकत्र होंगे और फिर भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।’’ राय ने कहा, ‘‘यदि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है तो किसी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है और उनकी आवाज को दबाया जा सकता है। आज से लड़ाई शुरू हो गई है। अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं।
अन्य न्यूज़