'भाजपा ‘डबल इंजन’ की सरकार नहीं, ‘डबल ब्लंडर’ की सरकार', अखिलेश यादव ने मोदी-योगी सरकार पर किया तीखा कटाक्ष

samajwadi
ANI
रेनू तिवारी । Dec 24 2024 11:08AM

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र और राज्‍य सरकार पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा ‘डबल इंजन’ की सरकार नहीं, ‘डबल ब्लंडर’ (दोहरी गलतियों वाली) की सरकार है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार काफी एक्टिव तरीके से काम कर रही है। किसान मामले को सुलझाने की भी पूरी कोशिशे जारी हैं। वहीं दूसरी तरह विपक्ष अपना विरोध भी दर्शकों रहा हैं योगी सरकार की नीतियों को लेकर। हाल ही में संसद सत्र के दौरान भारी हंगामा देखा गया। संसद की कार्यवाही ठीक से नहीं चलर सकी। अब एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और योगी सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा डबल इंजन पर कटाक्ष करते हुए सरकार की नीतियों की ढोंग कहा हैं।

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र और राज्‍य सरकार पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा ‘डबल इंजन’ की सरकार नहीं, ‘डबल ब्लंडर’ (दोहरी गलतियों वाली) की सरकार है।

सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर वंदे भारत ट्रेन की उस खबर को साझा किया जिसमें बताया कि ट्रेन को गोवा जाना था लेकिन वह कल्याण चली गई। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा डबल इंजन की सरकार नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है। भाजपा ने देश की गाड़ी को भी गलत पटरी पर डाल दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़