यूपी के गोसाईगंज में सपा प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर हमला, जमकर हुई पत्थरबाजी और फायरिंग
अभय सिंह का काफिला उनियार से जाहना बाजार की ओर जा रहा था, तभी महाराजगंज थाना क्षेत्र के मेओपुर बाजार में यह घटना हुई। हालांकि,हमले में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ लेकिन अभय सिंह के काफिले का एक वाहन बुरी तरह बर्बाद हो गया है। इस हमले को लेकर महराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
समाजवादी पार्टी के नेता अभय सिंह के काफिले पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में कथित तौर पर पथराव और गोलीबारी की गई। बता दें कि, अभय सिंह पूर्व विधायक और अयोध्या की गोशैनगंज विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में उनका सामना बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी से होगा, जो बीजेपी के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की पत्नी हैं।
Just in: Multiple shots fired at Ayodhya SP candidate from Gosaiganj seat Abhay Singh. Huge unrest in nearby regions. @thewire_in
— Ismat Ara (@IsmatAraa) February 18, 2022
क्या है पूरा मामला
अभय सिंह का काफिला उनियार से जाहना बाजार की ओर जा रहा था, तभी महाराजगंज थाना क्षेत्र के मेओपुर बाजार में यह घटना हुई। हालांकि,हमले में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ लेकिन अभय सिंह के काफिले का एक वाहन बुरी तरह बर्बाद हो गया है। इस हमले को लेकर महराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। हमले का आरोप विकास सिंह के नाम के एक व्यक्ति पर लगाया गया है।
इसे भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा के बीच तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव के मतदान प्रारंभ
हमले को लेकर फेसबुक पर अभय सिंह ने लिखा, पुलिस विरोधियों के साथ मिलीभगत कर रही है। चुनाव आयोग का कोई स्टैंड नहीं है। जब मैं चुनाव प्रचार से लौट रहा था, नेव कबीरपुर में मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गईं। मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। मैं अपनों से अनुरोध करता हूं कार्यकर्ता शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। हमारे विरोधियों को पता है कि वे चुनाव हार गए हैं, इसलिए वे नहीं चाहते कि चुनाव हो।
This is the state of the vehicle in which he was attacked. pic.twitter.com/VItqPl4MIH
— Ismat Ara (@IsmatAraa) February 18, 2022
अन्य न्यूज़