SAD ने CM अमरिंदर से निजी चीनी मिलों को किसानों का बकाया भुगतान कराने के निर्देश देने की अपील की

sugarcane

शिरोमणि अकाली दल के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सिकंदर सिंह मलूका ने हा कि निजी मिलों के ऊपर किसानों से 2018-19 और 2019-20 में खरीदे गये गन्ने के खाते में 383 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया हैं। किसानों को उनका बकाया अब तक नहीं मिला है।

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से अपील की कि वह निजी चीनी मिलों से गन्ना किसानों का 383 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान कराएं। पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग तथा सहकारी चीनी मिलों के शीर्ष निकाय शुगरफेड को किसानों के 299 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान करने के लिये कहा है। ऐसे में यह अजीब है कि उन्होंने निजी चीनी मिलों के संदर्भ में कुछ नहीं कहा है। 

इसे भी पढ़ें: देश में एक दिन में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 11458 नए मामले, कुल मामलों की संख्या तीन लाख के पार

मलूका ने कहा कि निजी मिलों के ऊपर किसानों से 2018-19 और 2019-20 में खरीदे गये गन्ने के खाते में 383 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया हैं। किसानों को उनका बकाया अब तक नहीं मिला है। मलूका ने कहा कि गन्ना खरीद और विनियमन अधिनियम के अनुसार, चीनी मिलों को खरीद के 14 दिनों के भीतर भुगतान करना होता है। देर से भुगतान करने पर उन्हें ब्याज देना पड़ता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़